57 लाख से बनेगा सब तहसील दरीणी का भवन: केवल सिंह पठानियां

--Advertisement--

स्वच्छ नारी, सशक्त नारी: धारकण्डी क्षेत्र के रिड़कमार में विधायक केवल सिंह पठानियां रहे मुख्यातिथि

शाहपुर – नितिश पठानियां

शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज धारकण्डी क्षेत्र के रिड़कमार में अस्पताल परिसर में आयोजित स्वच्छ नारी–सशक्त नारी एवं मल्टी स्पेशियलिटी कैंप तथा स्कूल बैग वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

विधायक पठानिया ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना, जांच करवाना और किसी भी कमी का समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा स्वच्छ एवं सशक्त नारी ही परिवार और समाज की सच्ची आधारशिला होती है।

उन्होंने गोद भराई और अन्नप्राशन संस्कार जैसे पारंपरिक आयोजनों को हमारी संस्कृति के संरक्षण का प्रतीक बताया।
विधायक पठानिया ने बताया कि भनाला–रूलेड़ सड़क के अपग्रेडेशन पर 18 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जिससे धारकण्डी क्षेत्र की सात पंचायतों के हजारों लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि दरीणी सब तहसील भवन के निर्माण के लिए 57 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं और रेडियोग्राफर का पद भी शीघ्र भरा जा रहा है। उपमुख्य सचेतक ने बताया कि धारकण्डी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के विकास कार्यों पर 22 लाख रुपये किए जायेंगें जबकि रिड़कमार पंचायत में लगभग 30 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है।

अस्पताल की चारदीवारी के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं तथा तल माता में बड़े गेट का निर्माण भी शीघ्र करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि महाड़, पंजोल, डिब्बा और रौन गांवों को जल्द ही  सड़क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

विधायक पठानिया ने दरीणी, हथौड़ा, रिड़कमार, माहड, घटारड़ा, दुल्ली, भलेड़ और लाहड़ी स्कूलों के 250 बच्चों को स्कूल बैग  तथा आयुष विभाग के तत्वाधान में औषधीय पौधे वितरित किए। इस दौरान उन्होंने महिला एवं  बाल विकास  विभाग द्वारा आयोजित  गोद भराई और अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न करवाए।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया और बेटी हर्षिता पठानिया के साथ “एक बूटा बेटी के नाम” योजना के तहत हरड़ का पौधा लगाया। स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। उन्होंने बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई व्यंजन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

ये रहे उपस्तिथ

इस अवसर पर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय समयाल, डीएफओ दिनेश शर्मा, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अंकज सूद, बीएमओ डॉ. कविता, बीईईओ मिनटों देवी, प्रधानाचार्य बलजीत, सीएचटी प्रवीण, पीटीएफ प्रधान दलजीत, एसडीओ विद्युत विक्रम शर्मा, आरओ सुमित शर्मा, एसडीओ जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, सुपरवाइजर  रवि,एसएचओ करतार सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य अक्षय कुमार, उपप्रधान ओम, निर्मल सिंह, नवनीत शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र महाजन, जोधा राम, बिहारी लाल, जयकरण, बुद्धि सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...