कांगड़ा, राजीव जसवाल
पेन किलर टांडा बनाम बैजनाथ क्लब खेल गया जिसमें की बैजनाथ की टीम ने पहले खेलते हुए, खराब शुरूआत करते हुए पेन किलर टांडा की घातक गेंदबाजी के आगे 13.3 ओवर में 77रन पर आल आउट हो गयी।
टांडा की तरफ से डॉ नवीन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में मात्र 15 रन पर 6 विकेट झटके।बैजनाथ की तरफ से सूर्या ने 14 ,अंकि ने 12 रन का योगदान दिया।
लक्ष का पीछा करने उतरी पेन किलर टांडा की टीम 10.3 ओवर में 4 विकेट पर जीत हासिल कर ली।
डॉ सुनयन ने नाबाद 39 और डॉ साहिल ने 13 रन का योगदान दिया। बैजनाथ की तरफ से अंकित और श्रवण ने 2-2 विकेट लिए।
पैन कीलर टांडा ने यह मैच 6 विकेट से जीत कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
कल का मैच ड्रीम एकादश बनाम बैजनाथ बी मद्य खेला जाएगा।