8 दिसंबर तक आयोजित होंगी जागरूकता गतिविधियां, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ
चंबा, 9 अक्तूबर – भूषण गुरुंग
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का जिला स्तर पर शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान चंबा पुलिस के तत्वावधान में नशीले एवं मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी और जागरूकता को लेकर सक्षम अभियान का भी शुभारंभ किया।
मुकेश रेपसवाल ने बताया कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत जिला में 8 दिसंबर तक पूर्व चयनित 30 जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समयावधि में जिला के विभिन्न 400 शिक्षण संस्थानों तथा 30 गांव को तंबाकू मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुकेश रेपसवाल ने अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा कर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सक्षम अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों को तंबाकू मुक्त युवा अभियान के साथ संयुक्त रूप से आयोजित करने को कहा।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कोटपा अधिनियम, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान, तंबाकू वेंडर लाइसेंस इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित बनाने को कहा। साथ में उन्होंने सभी विकास खंडों में फ्लाइंग स्क्वॉड को कार्यशील करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने यह निर्देश भी दिए कि सभी सरकारी कार्यालयों को पूर्णतः तंबाकू मुक्त बनाया जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान किए जाएं। इसके अतिरिक्त विभागीय कर्मचारियों के मामलों में सीसीएस कंडक्ट रूल के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।
मुकेश रेपसवाल ने इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, आयुष विभाग, आबकारी एवं कराधान, शिक्षा विभाग, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, शहरी विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारियों की अभियान के अंतर्गत भूमिका एवं उत्तरदायित्व को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने इस दौरान नशीले एवं मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी और जागरूकता को लेकर सक्षम अभियान के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी साझा की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने स्वागत संबोधन रखा तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी-स्वास्थ्य डॉ.कारण हितैषी ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 से संबंधित विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया।
उल्लेखनीय यह है कि प्रतिदिन 3000 से अधिक भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण मरते हैं। भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में से 40 तम्बाकू के सेवन के कारण मरते हैं। 95 प्रतिशत मुंह के कैंसर तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों में होते हैं।
ये रहे उपस्तिथ
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ.पंकज गुप्ता, उपनिदेशक स्कूल शिक्षा विकास महाजन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. कविता महाजन, मंडलीय प्रबंधक एचआरटीसी शुगल सिंह, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।