धर्मशाला 25 फरवरी – राजीव जस्वाल
जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा द्वारा ज्वालामुखी उपमंडल में 1 मार्च को होने वाले एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन अब 4 मार्च को किया जाएगा।
उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों की वजह से चिकित्सा शिविर को स्थगित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी के गीता भवन में 4 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस एकीकृत चिकित्सा शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच, निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श, दिव्यांगजनों को लिए निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण करने के साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त इस चिकित्सा कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।