अमृतसर,मनजिंदर सिंह मनी:
कॅरोना वायरस के चलते भारत मे।लगे लॉक डाउन की वजह से कई ऐसे परिवार है जो भारत मे फस गए थे लेकिन आज वह परिवार अटारी वाघा सरहद के जरिये पाकिस्तान अपने वतन के लिए रवाना हुए पुलिस के मुताबिक ये लोग लॉक डाउन से पहले भारत मे आये थे और उसके बाद वापिस नही जा पाए आज 360 लोग पाकिस्तान अटारी वाघा सरहद के जरिये रवाना हुए
क्रोना वायरस के चलते देश मे।लगे लॉक डाउन की वजह से कई ऐसे पाकिस्तानी परिवार है जो सरहद सील होने के बाद भारत मे फस गए थे और कई भारतीय ऐसे है जो अभी भी पाकिस्तान में फंसे हुए है आज 360 पाकिस्तानी लोग अटारी वाघा सरहद के जरिये पाकिस्तान के लिए रवाना हुए पाकिस्तानी परिवारों का कहना है कि वह किसी कारण भारत मे आये थे लकिन उसके बाद कॅरोना की वजह से लगे लॉक डाउन के कारण वह भारत मे फस गए और आज वापिस जाने में उनका नम्बर आया उनके परिवार पाकिस्तान में है और आज खुशी है उन्हें की वह अपने परिवार से मिलेंगी।
वही पुलिस के आला अदिकरियो के मुताबिक आज 360 लोग जो लॉक डाउन के कारण फस गए और कुछ लोग अपने रिश्तेदारों को मिलने के लिए वह वापिस जा रहे है।