327 बेटियों के हाथ पीले करने के लिए “सुख की सरकार” ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लगाया एक करोड़ 66 लाख 77 हजार का शगुन

--Advertisement--

लाभार्थियों ने इस पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

हिमखबर डेस्क

प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व जरूरतमंद वर्गों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनका लाभ उठाकर लाभार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। इन्हीं में से एक है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना। यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है। मंडी जिला में भी पात्र बेटियों को इसका लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेकर मंडी जिला के सैकड़ों गरीब व जरूरतमंद परिवार अपनी लाडलियों के हाथ पीले कर पाए हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की वर्तमान सरकार द्वारा अप्रैल, 2023 से जुलाई, 2025 तक इस योजना के अंतर्गत जिला मंडी में 327 जरूरतमंद परिवारों को 51-51 हजार रुपए रुपए की राशि शगुन के रूप में बेटियों की शादी के लिए प्रदान की गई है। जिस पर एक करोड़ 66 लाख 77 हजार रुपए की राशि प्रदेश सरकार द्वारा व्यय की गई है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जरूरतमंद बेटियों की शादी के लिए सहायता राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया गया है।

क्या कहते हैं लाभार्थी

पधर उपमंडल की गवाली के गांव पंडल की बनीता ने बताया कि उनकी बेटी वंदना की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 हजार रुपए की राशि मिलने से उन्हें आर्थिक तौर पर काफी सहायता मिली है। राशि जारी करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

सरकाघाट उपमंडल के गांव मतलग फ़लाड की किरण कुमारी का कहना है कि इस योजना से उन्हें अपनी बेटी की शादी करने में काफी मदद मिली। उन्हें योजना के बारे आंगनवाड़ी सहायिका से पता चला। दस्तावेज़ पूरा करने के बाद तुरंत उन्हें 51 हजार की राशि मिल गई, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताया। वहीं किरण की बेटी कोमल ठाकुर का कहना है कि उनकी माता जी को इस वित्तीय मदद से शादी करने में काफी सहायता मिली जिसके लिए वह मुख्यमंत्री जी और सरकार का धन्यवाद करती हैं।

सरकाघाट उपमंडल के गांव कलोट डाकघर रखोह की एक अन्य लाभार्थी मनीषा कुमारी की माता प्रोमिला देवी ने भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बेटी की शादी में 51 हजार की सहायता राशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

लडभड़ोल के सिमस की मीरा देवी, करसोग के तेवन की दीक्षा कुमारी, थुनाग के गुनास की मथरू देवी तथ गोहर के कांडी टिल्ली की रचना देवी ने योजना के तहत बेटी की शादी में 51 हजार की सहायता राशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

योजना का लाभ लेने के लिए क्या है पात्रता

जिन लड़कियों के पिता की मौत हो चुकी हो, या जिन लड़कियों के पिता पैसा कमाने में सक्षम न हो या किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होकर बिस्तर पर हों, ऐसे पात्र लाभार्थियों को बेटी की शादी पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। अभिभावकों की सालाना आय 50 हजार रुपए से कम होनी चाहिए तथा लडक़ी की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

शादी होने के छह माह तक भी कर सकते हैं आवेदन

जरूरतमंद परिवार अगर बेटी की शादी के समय मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए आवेदन नहीं दे पाए, तो वह शादी के छह माह बाद तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अकसर देखने में आता है कि शादी में काफी इंतजाम करने के चलते कई लोग उक्त योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं तो ऐसे लोग शादी के छह माह बाद उक्त योजना का लाभ ले सकते हैं।

योजना के लिए ये दस्तावेज करवाने होंगे जमा

योजना का लाभ लेने के लिए लड़की का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, परिवार का आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जमा करवाने के साथ-साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी (एकीकृत बाल विकास परियोजना) अथवा अपने नजदीकी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होगा।

क्या कहते हैं जिला कार्यक्रम अधिकारी

जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत जिला मंडी की 327 बेटियों को वर्तमान सरकार द्वारा अप्रैल, 2023 से जुलाई, 2025 तक 51-51 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। जरूरतमंद परिवार इस योजना का लाभ लेने के लिए उनके कार्यालय अथवा अपने नजदीकी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों के लिए यह योजना बहुत की कारगर है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...