
ज्वाली- अनिल छांगु
विस् क्षेत्र ज्वाली के अंतर्गत 32 मील-रानीताल मार्ग पर स्थित साइन बोर्ड की हालत बदहाल हो चुकी है। साइन बोर्ड के पिलर की पाइप गल चुकी है। तथा हवा में लटकी हुई है,जोकि कभी भी हवा के कारण गिर सकता है व किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता है।
यह साइन बोर्ड वाहन चालकों के लिए लगाया गया है,ताकि कोई वाहन चालक भटक न सके।इस मार्ग से होकर रोजाना हजारों वाहन आवागमन करते हैं।इसके अलाबा इस साइन बोर्ड के पास बसों का इंतजार करने के लिए भी काफी लोग खड़े होते है और ऐसे में अगर यह साइन बोर्ड गिरता है तो बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती है।
यह ख़स्ताहाल साइन बोर्ड किसी की बेशकीमती जिंदगी को लील सकता है। बीडीसी सदस्य सुरिन्द्र कुमार ने कहा कि इसकी हालात बारे कई बार विभाग विभाग को अवगत करवाया गया,लेकिन न तो इस पिल्लर को उखाड़ा गया न ही ठीक किया गया। हर बार मात्र आश्वासन ही मिलते रहे।
बीडीसी सुरिन्द्र कुमार ने विभाग से मांग की है कि खस्ताहालत साइन बोर्ड को दुरस्त किया जाय,अन्यथा कोई अनहोनी घटना हूं तो उसके लिए विधायक सहित विभाग जिम्मेदार होगा।
