नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर प्रशासन की ओर से गठित खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, नूरपुर नगर परिषद और पुलिस विभाग की उपमंडलीय टीम ने शुक्रवार को नूरपुर के मुख्य बाजार और चौगान में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नूरपुर शहर के चौगान में सड़क पर सामान सजाने वाले और मूल्य सूची न लगाने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा।
इनमें चार दुकानों से 300 किलो दालें और 91 किलो फल और सब्जियों को जब्त किया गया। जबकि शेष 22 दुकानदारों को सड़क पर सामान न सजाने और मूल्य सूची लगाने के बारे में हिदायत जारी करते हुए कानून की उल्लंघना करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी दी।
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह के बोल
इस बारे में एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि टीम ने चौगान बाजार में 26 दुकानों का निरीक्षण किया और इसमें 22 दुकानदारों को नियम न तोड़ने की चेतावनी दी और 4 दुकानदारों के चालान कर लगभग 300 किलो दालें और 91 किलोग्राम सब्जियां एवं फल जब्त किए गए हैं।
एसडीएम ने सभी दुकानदारों से सड़ और नालियों पर सामान न सजाने की चेतावनी देते हुए कहा कि ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।