30 साल का इंतजार खत्म, भुंतर का नया पुल बनकर तैयार, MLA सुंदर ठाकुर ने किया उद्घाटन

--Advertisement--

हियखबर डेस्क 

कुल्लू जिले के भुंतर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 30 साल पुराना सपना पूरा हुआ और भुंतर में नया पुल बनकर तैयार हो गया है। इस पुल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवाजाही में मिलने वाली दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।

नया पुल आधुनिक तकनीक से बनाया गया है, जिससे भारी वाहनों का आना-जाना भी आसान होगा। पहले यहां का पुराना पुल जर्जर हो चुका था, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। बरसात के मौसम में तो खतरा और बढ़ जाता था।

स्थानीय निवासियों ने खासतौर पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर व सरकार और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि पुल बनने से व्यापार, पर्यटन और आपातकालीन सेवाओं में बड़ी सुविधा मिलेगी।

अब कुल्लू और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी। पिछले कई सालों से लोग पुल की जर्जर हालत को लेकर खासे परेशान थे। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के अथक प्रयासों से ही यह सब संभव हो सका है।

उन्होंने इस पुल को बनाकर पूरे जिला को सुविधा प्रदान की। आज तक जितनी सरकारें आईं और गईं, लेकिन ने किसी ने भी इस पुल को बनाने के बारे में नहीं सोचा। आज पुल बनकर तैयार हुआ। इसका श्रेय केवल कुल्लू सदर के विधायक को ही जाता है और वही बधाई के पात्र हैं।

वही, यहां रविवार को भारी संख्या में स्थानीय लोग उद्घाटन अवसर पर पहुंचे। पुल बनने को लेकर सभी की खुशी देखे वाली थी।

भुंतरवासी बोले यह शहर के लिए बड़ा तोहफा

स्थानीय शहर के निवासी एवं जिला सहकार संघ के अध्यक्ष अनिल सूद का कहना है कि कार्य जिला कुल्लू में विकास को लेकर विधायक सुंदर सिंह कर रहे हैं, उसकी जितनी सराहना किया जाए कम है। उन्होंने कहा कि जिला से कई बड़े नेता रहे, लेकिन किसी ने इस पुल के बारे में नहीं सोचा।

उन्होंने कहा कि विधायक जनता की समस्या को समझते हैं और विकास करने में विश्वास रखते हैं, फिर चाहे कोई भी कुछ कहे। विधायक के विकास को लेकर काम करने के तरीके से जनता खुश है। लेकिन कुछ लोगों को जरूर दर्द हो रहा होगा। जो स्वयं कुछ आज तक जनता के हित के लिए नहीं कर सके हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...