सिरमौर, व्यूरो
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 3.65 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर पांवटा साहिब की तरफ स्मैक लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही माजरा पुलिस ने पुरूवाला के समीप नैशनल हाईवे पर नाका लगाया।
नाके के दौरान सामने से एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आया तो पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान रवि कुमार पुत्र मेहर सिंह निवासी संतोषगढ़ पुरूवाला के कब्जे से 3.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को स्मैक सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। गौर हो कि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है।
एक सप्ताह पहले पुलिस टीम ने धौलाकुआं में 40 लाख रुपए के चूरा-पोस्त के साथ हरियाणा के 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी करीब 453 किलोग्राम चूरा-पोस्त की खेप पकड़ी जा चुकी है जिससे नशा माफिया में खलबली मची हुई है।