हिमखबर डेस्क
महाकुंभ के जरिए सुर्खियों में आई मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में फंस गए हैं। सनोज मिश्रा इस केस में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उन पर झांसी की एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है। साथ ही डायरेक्टर पर उसका तीन बार गर्भपात करवाने का भी आरोप है।
पीडि़ता का कहना है कि सनोज मिश्रा ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर किसी को बताया तो वह उसकी अश£ील तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा।
जानकारी के अनुसार झांसी की युवती का कहना है कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उसे फिल्मों में काम दिलाने की बात कही थी। इस दौरान डायरेक्टर ने उससे संबंध बनाए और जबरदस्ती तीन बार गर्भपात भी करवाया। साथ ही वीडियो और अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां भी दीं।
पीडि़ता का कहना है कि उसकी सनोज मिश्रा से मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए हुई थी। इस दौरान उनकी चैट भी हुई और डायरेक्टर उससे मिलने झांसी पहुंच गया। पीडि़ता का कहना है कि 18 जून, 2021 को डायरेक्टर उसे एक रिजॉर्ट में ले गया, जहां उसने नशीली चीज खिलाकर उससे दुष्कर्म किया।
इस दौरान सनोज मिश्रा ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए तथा फिर उसे धमकियां देने लगा। सिलसिला यहीं नहीं रुका, डायरेक्टर ने उसे अलग-अलग जगह बुलाकर कई बार दुष्कर्म किया और फिल्में दिलवाने का लालच दिया। इस दौरान पीडि़ता मुंबई में सनोज मिश्रा के साथ रहने लगी, जहां उसका कई बार शारीरिक शोषण हुआ।
बहरहाल, दिल्ली पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर केस दर्ज कर सनोज मिश्रा को अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि सनोज मिश्रा ने महाकुंभ मेले में माला बेचने से सुर्खियों में आई मोनालिसा को दि मणिपुर डायरी में काम करने का भी ऑफर दिया है।