चम्बा- भूषण गुरुंग
आज ककीरा स्कूल के प्रागण में बकलोह के हिमालयन फुटबॉल क्लब के ऑर्गनाइजर परविंदर गुरूंग की अगुवाई में 3 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्या अतिथि के रूप मे विक्रम सिंह सिंह जरियाल के बेटे अभिनव जरियाल जो कि समोट वार्ड से बतौर जिला परिषद है। उनको हिमालयन क्लब की और से बतौर मुख्यातिथि बनाया गया। उनको गोरखा सोशल वेलफियर कमेटी के उपाअध्यक्ष राजेन्द्र गुरूंग द्वारा स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया ।
उसके बाद ककीरा सीनियर सकेन्डरी स्कूल के प्रधनाचार्य दिल्ले मोहमद और दोनो ककीरा पंचायत प्रधानों को भी बैच लगा कर समानित किया। इस मौके में मुख्या अतिथि द्वारा सभी टीमो को खेल भावना से खेलने से को कहा और अपनी और से 5100 रुपय दिए ।
हिमालयन फुटबॉल टीम के ओररगनाजनर परविंदर गुरूंग बताया कि इस बार फुटबाल टूर्नामेंट मे 8 टीमो ने भाग लिया सुबह पहला मैच यंग स्टार जूनियर और गोरखा इलेवन धार पजाब के बीच में खेला गया गोरखा इलेवन में जूनियर यंग स्टार बकलोह की टीम को दो एक से पराजित किया।
खबरे लिखा जाने तक दूसरा मैच गोरखा इलेवन धार और यंग स्टार सीनियर के बीच में खेला जा रहा था। जब इस बाबत हिमालियन फुटबाल टीम के ऑर्गनाइजर परविंदर गुरूंग से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि वो खुद ही एक स्पोर्टस मैन है इसलिए आजकल के नई पीड़ी नशा के चुंगल से बुरी तरह से जकड़ चुकी है ।
इसलिये नशा से दूर रहने के लिए इस तरह के स्पॉट्स एक्टिविटी करवाये जाते है। उनहोने बताया कि 4 तारिक को जो दो टीम फाइनल में पुहंचेगी इनके बीच में फाइनल खेली जायेगी। मौके में प्रधान ककीरा कस्वा उमेश महाजन, ककीरा जरैई के प्रधान इंद्रा कुमारी के डी थापा, प्रधाना चार्य दिले मोहममद, दुगेश नंदनी ,दीपा थापा, राजेन्द्र गुरुग के अलवा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।