सिहुन्ता- अनिल संबियाल
तहसील सिहुंता के अन्तर्गत विधुत विभाग सिहुन्ता के सहायक अभियंता कुलजीत सिंह परमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है। दिनांक 29-10-2021 शुक्रवार को 11केवी- लाइन की कटाई हटाई व मुरम्मत एवं रखरखाव हेतु कार्य किया जाना बांधित है।
अत: इसके अधीन आने वाले समस्त क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति दिनांक 29/10/2021 टुंडी, पातका, खदेट, विन्ना, समोट, हार , धारणा , भटका , मनहुता , सिवलघट्टा , खनौडा व सिंहुता, खरगट, टिकरी, सुरपडा, गरनोटा, खरगट ,कामला इत्यादी व साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ती सुबह 9 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
किसी कारण व (वारिश इत्यादी) की स्थिती में व्यावधान आने पर यह कार्य अगले कार्या दिवस भी किया जा सकता है और कुलजीत सिंह परमार सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग सिहुन्ता ने जनता से सहयोग की अपील की है|