पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, सुसाइड नोट नहीं केस दर्ज कर छानबीन तेज
चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले पुलिस थाना चुवड़ी के तहत ग्राम पंचायत तारागढ़ एक 26 वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या कर ली हुई है।
उधर, मृतका के मायका पक्ष वालों ने विवाहिता की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से हत्या करार दिया है। मृतका के भाई व माता का कहना है कि शुक्रवार सवेरे ही सोनी ने फोन पर मायके आने की बात की थी। इसी बीच सोनी देवी की फंदा लगाकर मौत होने की सूचना पति के माध्यम से मिली। उन्होंने घटना की जांच की निष्पक्ष जांच कर सच सामने लाकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।
उधर पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम देने से के बाद शव परिजनों को सौंप दिया ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत तारागढ़ में एक 26 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या की। महिला द्वारा यह खौफनाक कदम उस समय उठाए जब घर पर घर के अन्य सदस्य नहीं थे। महिला ने अपने घर पर इस घटना को अंजाम दिया। मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय सोनी देवी के रूप में हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मायका पक्ष को सूचित किया। फिलहाल पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मायका पक्ष के संगीन आरोपों के बाद हर पहलू से घटना की जांच कर रही है।
उधर खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना चुवाड़ी प्रभारी रमन चौधरी ने बताया कि मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हुआ है। वहीं परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हुई है।