हिमखबर डेस्क
नगर निगम धर्मशाला एवं जिला प्रशासन धर्मशाला द्वारा बिगफुट एडवेंचर इंडिया के सहयोग से धर्मशाला मैराथन-2025 का आयोजन 25 दिसंबर को किया जाएगा। नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि यह मैराथन धौलाधार की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को दुनिया तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण अवसर है।
उन्होंने कहा कि मैराथन में 3 किलोमीटर से लेकर 42.195 किलोमीटर तक कुल पाँच श्रेणियाँ होंगी, जिनमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में धावकों के भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आयुक्त ने प्रतिभागियों और स्थानीय नागरिकों, युवाओं और संस्थाओं से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की भी अपील की।

