शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 23 साल के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, संजौली के मलियाना में एक निजी क्रेजी ग्रिल रेंस्त्रा के पास गाड़ी में युवक बेसुध मिला था. पुलिस इसे लेकर आईजीएमसी पहुंचा और डॉक्टर ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि 23 साल युवक की मौत हो चुकी है.
युवक की पहचान देवांश (23) पुत्र मुकंद लाल निवासी देव निवास पंथाघाटी के रूप में हुई है. संजौली थाना पुलिस ने धारा-174 के तहत कार्रवाई की है.
शिमला के एएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि संजौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मल्यान में क्रेजी ग्रिल रेस्टोरेंट के पास गाड़ी में एक युवक बेसुध अवस्था में पड़ा है.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को आईजीएमसपी अस्पताल पहुंचा था. यहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम किया गया है और पुलिस को इसकी रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
एएसपी ने बताया कि युवक की बॉडी पर किसी प्रकार की चोट या अन्य निशान नहीं पाए गए है. फिलहाल, धारा 174CRPC में कार्रवाई की गई है.