शाहपुर- नितिश पठानियां
केसरी सोसायटी ठम्वा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी जयंती पर वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 2 ,3 अक्टूबर को ठम्वा ग्राउंड में किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संयोजक विजय पठानिया ने बताया कि विजेता टीम को 15000 रुपये तथा उपविजेता को 9000 रुपये की राशि देकर पुरुस्कृत किया जाएगा। साथ ही प्रति टीम की रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपये रहेगी।
कार्यक्रम 2 अक्टूबर को 11 बजे शुरू किया जाएगा तथा कमेटी व रैफरी का निर्णय अंतिम रहेगा। खिलाड़ियों के लिए खाने का प्रवन्ध कमेटी द्वारा किया जाएगा ।
ज्यादा जानकारी के लिए आप 9817794968 संयोजक विजय पठानिया, 8894513103 सह संयोजक बोनी राणा ,9625832618, नसीब कटोच से सम्पर्क कर सकते है।