22 फरवरी से वाराणसी- प्रतापगढ़ पैसेंजर सहित 6 ट्रेनें चलाने का फैसला

--Advertisement--

Image

लखनऊ, सूरज विश्वकर्मा

उत्तर रेलवे ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए संगम एक्सप्रेस समेत 8 स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर ये ट्रेनें 17 फरवरी से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।

जिन ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने रद्द किया है, उनमें 04237/04238 लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 04239/04240 फैजाबाद-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 04241/04242 जौनपुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 04243/04244 जौनपुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस शामिल हैं।

वहीं, कोविड के बाद पहली बार उत्तर रेलवे ने 22 फरवरी से लखनऊ मंडल में छह ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में आरक्षण के बगैर कोई भी यात्री सफर कर सकेगा। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि इससे कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, प्रतापगढ़ व वाराणसी सहित कई जिलों के हजारों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।

ट्रेन नंबर-कहां से कहां तक-प्रस्थान और पहुंचने का समय
04213 लखनऊ से कानपुर 07:05 बजे 09:00 बजे
04214 कानपुर से लखनऊ 18:50 बजे 21:40 बजे
04204 लखनऊ से फैजाबाद 17:00 बजे 21:25 बजे
04203 फैजाबाद से लखनऊ 05:35 बजे 09:40 बजे
04201 वाराणसी से प्रतापगढ़ 06:00 बजे 09:15 बजे
04202 प्रतापगढ़ से वाराणसी 16:15 बजे 21:15 बजे

अनारक्षित टिकट मिलेगा

अभी तक स्पेशल ट्रेन होने की वजह से आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने की अनुमति है। 22 फरवरी से चलने वाली अनारक्षित टिकट की घोषणा के बाद अब अनारक्षित टिकट से यात्री सफर कर सकेंगे। इससे यात्री काफी किफायती हो जाएगा। इन ट्रेनों में मंथली पास से यात्रा करने की अनुमति भी दी जाएगी।

सामान्य ट्रेनों से अधिक होगा किराया

रेलवे की नीति के मुताबिक जो भी स्पेशल ट्रेन पटरी लाई जा रही हैं, उनका किराया सामान्य ट्रेनों से अधिक होता है, लेकिन जिन ट्रेनों के नंबर जारी किए गए हैं वह पैसेंजर ट्रेनें हैं। इनको दर्जा मेल एक्सप्रेस का दिया गया है इसलिए पैसेंजर ट्रेनों का किराया एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर रखा गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...