बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत बैहल और कोंडावाला में चिरकाल से चला आ रहा कुश्ती मेला इस बार covid-19 महावारी के चलते हुए इस बार 22 और 23 फरवरी को होगा।
गौरतलब है कि यह मेला पहले 22-23 जनवरी को होता था।स्थानीय ग्राम पंचायत के नवनियुक्त प्रधान प्रदीप ठाकुर और बैहल पंचायत के पूर्व प्रधान रामकुमार शर्मा ने लोगों से आह्वान किया है कि सभी ग्राम पंचायत बैहल और कोंडावाला के लोग अपना पूरा सहयोग दें।
इस मौके पर दोनों पंचायत के उपप्रधान और कई गणमान्य व्यक्ति बैठक में मौजूद थे छिंज कमेटी ने सभी पहलवानो को आहवाहन किया है इस बार यह छिंज मेला लगभग 5 लाख रुपये का होगा ओर इस बार पंजाब हरियाणा राजस्थान दिल्ली से कई नामी पहलवान अखाड़े में शिरकत करेंगे।