कोटला, स्वयम
हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पैंशन बहाली के आंदोलन को मजबूती प्रदान करने केलिए जिला कांगड़ा कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय महाजन ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि 2022 में सत्ता परिवर्तन होने पर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही कर्मचारियों के पक्ष में पुरानी पैंशन का लाभ देने की घोषणा की जाएगी।
लेकिन देखने में आया है कि कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष की इस घोषणा से पूरी तरह से कर्मचारी आश्वस्त नहीं दिखाई दे रहे हैं । क्योंकि कांग्रेस नेता अजय महाजन का कांग्रेस पार्टी में जिला स्तर का ओहदा है जोकि इस घोषणा को अपने स्तर या सत्ता प्राप्ति पर लागू करने या करवाने केलिए सक्षम नहीं माना जा सकता है ।
अजय महाजन जी अपनी राजनीति सूझबूझ से यह तो समझ चुके हैं हिमाचल में सत्ता पर काबिज़ होने के लिए कर्मचारियों के सहयोग एवं समर्थन को प्राप्त करना बहुत जरूरी है लेकिन सिर्फ कांग्रेस की ओर से महाजन सहाब के पूरानी पैंशन बहाली के आश्वासन को ही कर्मचारी वर्ग मानकर कांग्रेस पार्टी को 2022 के चुनावों में समर्थन देने पर एकमत होने पर तभी सोच विचार एवं सहमति जता सकता है।
जब कोई कांग्रेस पार्टी का राज्य स्तर का बड़ा नेता पुरानी पैंशन बहाली केलिए घोषणा करे। अतः कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों की पुरानी पैंशन बहाली केलिए अपना दृष्टिकोण राज्य स्तर पर कर्मचारियों को विश्वास में लेकर बड़े स्तर के नेता के माध्यम से करे ताकि कर्मचारी वर्ग खुले मन से कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने पर विचार कर सके।