हिमखबर डेस्क
देश भर में सुर्खियों में आई हिमाचल के सिरमौर जिला की एक ऐसी शादी, जिसमें दो सगे भाइयों ने एक ही लडक़ी से शादी की।
शिलाई गांव के दो सगे भाई प्रदीप नेगी और कपिल नेगी आखिर एक ही दुल्हन से परिणय सूत्र में क्यों बंधे, इस पर उन्होंने खुद खुलासा कर दिया है।
उन्होंने बताया कि जोड़ीदार प्रथा सदियों से चली आ रही है। यह पहली बार नहीं है। एक ही लडक़ी से शादी रचाने वाले सिरमौर के दोनों भाइयों का कहना है कि यह प्रथा पहले से ही चली आ रही है और आगे भी चलती रहेगी।
हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के क्षेत्र जोनसार बाबर में भी यह प्रथा है, जहां दो भाई एक ही लडक़ी से शादी करते हैं। सिरमौर जिला के हाटी समुदाय में ऐसी शादियां होती रहती हैं।
दोनों भाइयों का कहना है कि यहां तो मर्जी से एक ही लडक़ी से दो भाइयोंं की शादी हुई है, लेकिन कई राज्य ऐसे हैं, जहां जबरदस्ती ऐसी शादियां की जाती हैं।
कोई जोर जबरदस्ती नहीं
दोनों भाइयों का कहना है कि इस शादी में कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई है और न ही परिवार या किसी अन्य का दबाव था। हम दोनों भाइयों और हमारी पत्नी के परिवार को इससे कोई एतराज नहीं है। न ही हमारे समुदाय को इससे कोई आपत्ति है।
दोनों भाइयों का कहना है हम सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते रहते हैं, जिस पर लोगों के अभद्र कमेंट आते हैं। हम उनसे कहना चाहते हैं कि ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग वे लोग अपने ही मां-बहन के लिए कह रहे हैं, क्योंकि हम तो अपनी लाइफ में खुश हैं।
हम तो अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज को बढ़ावा दे रहे हैं। कुछ लोग हमें सपोट भी कर रहे हैं। हम उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
कुप्रथा कैसे हो गई यह?
दोनों भाइयों का कहना है कि हमने एक ही लडक़ी से शादी की है। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है। लडक़ी की भी इसमें रजामंदी है।
ऊपर से यह हमारी सदियों से चली आ रही प्रथा है। फिर यह कैसे कुप्रथा हो गई। यह शादी सभी की रजामंदी से हुई है और इस शादी से हमारा समाज-रिश्तेदार सभी खुश हैं।
इसलिए की एक ही लडक़ी से शादी
दोनों भाइयों का कहना है कि एक ही लडक़ी से शादी का उद्देश्य सिर्फ प्यार है। हम चाहते थे कि दोनों भाइयों का प्यार बना रहे। कभी जमीन-जायदाद के लिए वाद-विवाद न हो।
अकसर देखा गया है कि शादी के बाद भाई-भाई अलग हो जाते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते और हमेशा साथ रहना चाहते हैं।
हमारी जनता से गुजारिश है कि वे गलत कमेंट न करें। हम खुशीपूर्वक अपनी लाइफ जीना चाहते हैं। दोनों भाइयों ने सिरमौर जोड़ीदार भाई के नाम से पेज भी बनाया है।