शिमला – नितिश पठानियां
दो दिन पहले हिमाचल में मार्च महीने जैसा एहसास हो रहा था। यानी कि जून में ठंड लग रही थी और यह आलम ऊना तक देखने को मिल रहा था, लेकिन अब फिर से मौसम ने करवट ली है। ऊना का पारा अब 38 से ऊपर चल रहा है। पिछले कल और आज हिमाचल के मौसम में एकदम से गरमाहट आ गई है। हालांकि चटक धूप नहीं खिल रही है, लेकिन उमस भरी गर्मी पसीने छुड़ा रही है। सुबह दस बजे ही दोपहर जैसी गर्मी पड़ रही है।
मौसम विभाग की मानें तो अब अगले चार दिन तक प्रदेश का मौसम साफ रहने वाला है, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी होगी। हालांकि चोटियों पर 11 जून से फिर बारिश का अंदेशा जताया है। छह जून को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आसमान पर बादल छाए रहे। इस दौरान मैदानी इलाकों में अधिकत्तम तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी हुई है।
प्रदेश में दस जून तक मौसम शुष्क बना रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने दिया है हालांकि 11 व 12 जून को भी मैदानों सहित मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा परंतु इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों जिसमें किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा, सिरमौर व कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्र शामिल हैं में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।