मंडी, 10 दिसंबर – अजय सूर्या
शुक्रवार देर शाम लगभग 10 बजे नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली चार मिल के समीप लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया था। अचानक पहाड़ी से एकाएक भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हो गया था।
हालांकि फोरलेन निर्माण का कार्य शाम 6 बजे से बंद हो जाता है, लेकिन अचानक रात को पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। गनीमत यह रही इसमें कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
रात को इस मलबे को हटाना काफी मुश्किल था।जिस कारण सुबह प्रशासन ने फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के सहयोग से मलवा हटाने के लिए मशीनरी लगा दी थी।
बताया जा रहा था कि तकरीबन दोपहर 12 बजे तक रास्ता खुल जायेगा पर कड़ी मशक्कत के बाद लगभग शाम 3.30 बजे तक नेशनल हाईवे को सुचारू रूप से खोला गया।
दोनो तरफ रात से ही वाहनों की लंबी कतारें लगी थी। हालांकि प्रशासन ने सभी से आग्रह किया था की जब तक नेशनल हाईवे बहाल नहीं होता तब तक वैकल्पिक मार्ग पंडोह गोहर व मंडी कटोला बजौरा का प्रयोग करें। जिसके चलते छोटे वाहनों ने इन दोनो रास्तों का प्रयोग किया ।
इस बावजूद नेशनल हाइवे के दोनो तरफ वोल्वो बस व बड़े ट्रांसपोर्ट वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली।निर्माण कार्य में लगी केएमसी कंपनी ने रास्ता खोलने के लिए अपने ठेकेदारों की पांच मशीनें मौके पर लगा दी थी जिस कारण रास्ता थोड़ा जल्दी खुल पाया ।
प्रशासन व पुलिस विभाग भी पूरी तरह से मौके पर डटा रहा ताकि रास्ता खुलने पर जाम की स्थिति न रहे।लगभग 18 घंटे के बाद रास्ता खुलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।