बिलासपुर, 15 मार्च – सुभाष चंदेल
जिला में 17 से 23 मार्च तक राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारंभ बजट सत्र के कारण सायं चार बजे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा किया जाएगा।
मेले का समापन 23 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा किया जाएगा। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में एक ओर जहां मिस कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं हाकी, कुश्तियां व कबडडी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा l यह जानकरी आबिद हुसैन सादिक ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि नलवाडी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में बाहरी राज्यों के कलाकारों की अपेक्षा हिमाचली कलाकारों को तवज्जो दी जाएगी। ताकि हिमाचली कलाकारों को अपनी कला को निखारने का मौका मिल सके।
जिला प्रशासन की ओर से राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के सफल आयोजन के लिए बेहतर प्रबंधन किए जा रहे है। जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिला प्रशासन को मेला प्लॉट आवंटन से लगभग 95 लाख रुपये की आय हुई है। जबकि गत वर्ष प्रशासन को 44 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई थी। जिसके लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई है।
इसके लिए छह लोगों ने बोली में भाग लिया था। लेकिन प्लॉट आवंटन ने स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मेले में आम जनता की सुविधा के लिए जर्मन हैंगर लगाया जाएगा।
वहीं मेले में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर व्यापारी को दुकान के बाहर डस्टबिन लगाना अनिवार्य किया गया है। जिस पर सफाई कमेटी पूरी नजर रखेगी। पहली बार दंगल में हिमाचल केसरी के साथ-साथ बिलासपुर केसरी कुश्ती करवाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाडी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में तीन प्रमुख कलाकारों के अलावा छोटे बच्चों का योग प्रदर्शन व हिमाचल प्रदेश पुलिस का हारमोनिया पाईन बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। इस अवसर पर सदर एसडीएम अभिषेक गर्ग मौजूद रहे।