17 जून को बिजली बंद

--Advertisement--

धर्मशाला, राजीव जस्वाल

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल धर्मशाला के सहायक अभियंता अभिषेक कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून आने के चलते पूरे धर्मशाला शहर में 17 जून को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक 33/11 केवी यार्ड कालापुल सव-स्टेशन तथा बाहरी तारों की 11 केवी फीडर के मुरम्मत कार्य  के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

उन्होंने बताया कि इस दौरान धर्मशाला शहर के तहत कोतवाली बाजार, आईपीएच परिसर, नगर निगम कार्यालय, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय, डिपू बाजार, सिविल लाइन्स, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक, शामनगर, पुलिस लाइन्स, इक जोत कलोनी, चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, एआईआर, चेलियां, राजकीय कॉलेज, बीएड कॉलेज कुछ हिस्सा सकोह का, स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल बाजार, फॉरेंसिक लैब, माइक्रोवेव, टेलीफोन ऐक्सचेंज नरघोटा, टी इस्टेट, पैट्रोल पम्प, गोरखा क्लोनी, हाऊसिंग क्लोनी, सर्किट हाऊस, आफिसर कलोनी चीलगाड़ी, मैकलोडगंज का कुछ हिस्सा, संजय मार्ग तथा आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

मौसम खराब होने पर मुरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा।
उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

सहायक अभियता करम चंद भारती, विद्युत उपमण्डल-दो धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. मंदल फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मंदल, मसरेहड़, भडवाल, त्रैम्बलू, हरनेड, घियाणा, खुर्द, ढगवार, खटेड़, मनेड, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर तथा आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 17 जून, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...