15 साल पुरानी है गाड़ी, तो 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

--Advertisement--

15 साल पुरानी है गाड़ी, तो 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

दिल्ली – नवीन चौहान

बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब 15 साल पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। सरकार के इस फैसले से उन लोगों में हड़कंप मच गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में सभी पेट्रोल पम्पों पर 15 साल पुराने वाहनों को 31 मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल भरवाने पर रोक रहेगी।

मनजिंद्र सिरसा ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से आज कहा कि 15 साल पुराने सभी वाहनों को तेल देना बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए पेट्रोल पंपों पर ऐसे उपकरण लगाए जा रहे हैं जो 15 साल पुराने वाहनों की पहचान कर लेगा।

अब तक 80 फीसदी पेट्रोल पंपों पर ऐसे उपकरण लगाए जा चुके हैं और 31 मार्च तक सभी पम्पों पर ऐसे उपकरण लगा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजधानी में 15 साल पुराने वाहनों की पहचान के लिए एक टीम बनाई जाएगी। यह टीम 15 साल पुराने वाहनों को दिल्ली में आने से रोकने के साथ-साथ यहां के पुराने वाहनों को दिल्ली से बाहर करने का काम करेगी।

सिरसा ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को जोड़ा जाएगा। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें प्रमाण पत्र देने पर भी विचार किया जाएगा। दिल्ली के अंदर बड़े होटलों, कार्यस्थलों, निर्माण स्थलों और हवाई अड्डों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपाय करने का प्रावधान करना होगा। दिल्ली में बंजर पड़ी भूमि पर पौधारोपण करने का काम किया जाएगा ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

RBI का बड़ा फैसला, अब 10 साल से ऊपर के बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट

हिमखबर डेस्क भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज कहा कि...

सोनिया व राहुल के खिलाफ ईडी की चार्जशीट बदले की भावना से की गई कार्रवाई

शिमला - नितिश पठानियां देशभर में आजकल सुर्खियां बटोर रहे...