धर्मशाला – राजीव जसबाल
आर.आई.एम.सी. सैन्य प्रशिक्षण निदेशालय के लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक राणा ने जानकारी देते हुए बताया है की राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून की जुलाई, 2023 के सत्र की आठवीं कक्षा की प्रवेश के लिए परीक्षा 3 दिसंबर, 2022 को देश के कुछ चुने हुए केन्द्रों में होगी।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त कर सकते हैै।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार छः सौ रुपये जबकि अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवार 555 रुपये का भुगतान कर आवेदन पत्र व विवरण पत्रिका का सैट प्राप्त कर सकते हैैं। बैंक ड्राफट कमाण्डेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून, स्टेट बैंक ऑॅॅॅॅफ इंण्डिया, तेल भवन, देहरादून के नाम से भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विवरण पत्रिका आरआईएमसी की वेबसाइट www.rimc.gov.in से ऑनलाईन भुगतान करके भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए वर्ग प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य हैै।
आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा जायेगा। आवेदक हिन्दी अथवा अंग्रेजी में अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता, पोस्टल पिन कोड तथा फोन नम्बर के साथ लिख कर भेजंे। आर.आई.एम.सी., देहरादून में प्रवेश पाने के लिए केवल छात्र और छात्राएं दोनों ही आवेदन के पात्र है।
जुलाई, 2023 के सत्र में प्रवेश के लिये उम्मीदवार को प्रवेश के समय 01 जुलाई 2023 को उम्मीदवार की आयु 11 वर्ष 6 माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं चाहिये। उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2010 के पहले और 1 जनवरी 2012 के बाद नहीं होना चाहिये।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की परीक्षा तीन विषयों अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान में ली जाएगी। 03 दिसम्बर, 2022 को गणित की परीक्षा प्रातः 9ः30 से 11 बजे तक होगी जबकि सामान्य ज्ञान की परीक्षा दोपहर 12 से 1 बजे तक होगी तथा अंग्रेजी की परीक्षा 2ः30 से 4ः30 बजे तक को होगी।