कांगड़ा, राजीव जसवाल
14वी (जे सी एस) क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन नगरपरिषद मैदान कांगड़ा में हुआ। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 44 टीमें थी। जिसमें जेसीएस और अंडर 19 लेजंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें जेसीएस टीम ने अंडर 19 लेजंड को 146 रन का टारगेट दिया। इसमें जेसीएस टीम ने 4 रन से यह मुकाबला जीत लिया।
इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि अजय वर्मा रहे। इस दौरान इस समापन के मौके पर जे सी एस के चेयरमैन अमित वर्मा प्रधान विकास वर्मा ,दीपक चुघ, संजय शर्मा, विपन मेहरा, ऋषभ शर्मा, जगदीश जग्गी, अशोक शर्मा, अमन ,सौरभ चौधरी, नरेश, डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य बलजीत सिंह पटियाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 ओवर तक टीम को 31000 का इनाम दिया गया।