137 आईटीआई होल्डरज़ शीघ्र ही सुजुकी मोटरज़ के गुजरात स्थित प्लांट में वलेनो कार बनाते नजर आएंगे.

--Advertisement--

शाहपुर, नितिश पठानियां

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में वुधवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में 12 विभिन्न व्यावसायों के 137 युवाओं को कंपनी ने नौकरी के लिए चयनित किया है । अब ये सभी चयनित युवा आगामी 19 फरवरी को कंपनी के प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं.तरुण कुमार ने बताया कि बुधवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में 12 विभिन्न व्यावसायों के137 आईटीआई पास युवाओं का चयन कंपनी के अधिकारियों ने किया है । यह आईटीआई शाहपुर के लिए बड़े सम्मान की बात है ।

उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में स्थानीय संस्थान में इसी तरह की विश्व स्तरीय कंपनियां बुलाई जाएंगी , ताकि प्रदेशभर के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके ।

्आ्ई्टी्आई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में टर्नर , मशीनिस्ट , फिटर , इलेक्ट्रिशियन , एमएमबी , ट्रैक्टर मैकेनिक , डीजल मैकेनिक , सीओई – ऑटोमोबाइल , पीपीओ , वेल्डर , पेंटर – जनरल और टूल एंड डाई मेकर आदि व्यवसायों के वे प्रशिक्षित अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं जिन्होंने मैट्रिक 50% अंकों के साथ रेगुलर और आईटीआई 60% अंकों के साथ 2015 , 2016 , 2017 , 2018 व 2019 में पास की हुई थी ।

कैंपस साक्षात्कार लेने आए कंपनी के अधिकारी नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सभी चयनित युवा 19 फरवरी को कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे । सभी चयनित युवाओं को गुजरात तक ले जाने के लिए कंपनी की वोल्वो बसें आईटीआई शाहपुर में 17 फरवरी को आएंगी । उन्होंने बताया कि इनको कंपनी सात महीनों तक रखेगी , जिसकी एवज में इन्हें 19400 रुपए मासिक सीटीसी सैलरी के अलावा अन्य सभी सुविधाएं मिलेगी ।

उन्होंने कहा कि चयनित युवा आधार कार्ड , पैन कार्ड , 10वीं और आईटीआई के प्रमाण पत्रों की 5-5 छाया प्रतियां अपने साथ लाएं । सभी ओरिजिनल प्रमाण पत्र , 12 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स और कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी साथ लाएं । कोरोना टैस्ट करवाने के लिए कंपनी 1000 रुपए देगी ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...