1355.08 फुट तक पहुंच गया पौंग झील का जलस्तर, खतरे के निशान से अब इतना दूर

--Advertisement--

फतेहपुर – अनिल शर्मा

पौंग बांध का जलस्तर गुरुवार को 1355.08 फीट पहुंच गया है, जोकि खतरे के निशान से महज 35 फुट दूर रह गया है, जबकि 1360 फुट के निशान को टच करते ही बीबीएमबी पौंग बांध के मुख्य गेट खोल सकता है। गुरुवार को एक ही दिन में पांच फीट जलस्तर बढ़ गया।

मौजूदा समय में पौंग झील में 125692 क्यूसिक पानी आ रहा है, जबकि 10010 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। दो दिन से को ऊपरी क्षेत्रों में हुई बारिश व अन्य बांधों से छोड़े गए पानी के साथ-साथ देहर खड्ड व ब्यास नदी उफान पर रही।

बुधवार को झील का जलस्तर 1350.21 फुट था जिसमें 129931 क्यूसिक पानी आ रहा था जबकि 14010 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था। झील में लगातार बढ़ रहा जलस्तर बीबीएमबी व प्रशासन के लिए भी परेशानी बन रहा है, जबकि निचले क्षेत्रों मण्ड, म्यानी, इंदौरा के साथ साथ पंजाब के होशियारपुर जिला के लोगों की भी सांसें सूख रही हैं।

1360 फुट के आसपास जलस्तर पहुंचने पर झील से पानी छोड़ा जा सकता है। पौंग झील में 1410 फुट तक पानी स्टोर करने की क्षमता है जबकि 1390 फुट के निशान तक पहुंचते ही पानी को छोड़ने शुरू कर दिया जाता है।

एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती के बोल

एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि पौंग झील में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है तथा इसके चलते निचले इलाकों की जनता को सतर्क रहने को कहा गया है। रे, स्थाना व टैरेस में बीबीएमबी द्वारा हूटर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल टरबाइनों के माध्यम से पानी छोड़ा जा रहा है। लोगों को ब्यास नदी सहित खड्डों-नालों के पास न जाने के आदेश प्रशासन ने जारी किए हुए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...