धर्मशाला, राजीव जस्वाल 11 फरवरी:
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल एक धर्मशाला के सहायक अभियंता चरण सिंह कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला शहर के कुछ भागों में 13 फरवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे या कार्य समाप्ति तक लाइन्स के मुरम्मत कार्य व आवश्यक रखरखाव के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान आईपीएच परिसर, नगर निगम कार्यालय, यात्री निवास, क्षेत्रीय अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कार्यालय, विद्युत कार्यालय, कचहरी अड्डा, मिनी सचिवालय, उपायुक्त कार्यालय, केसीसीबी, पुलिस लाइन्स, फॉरेंसिक लैब, सिविल बाजार, सिविल लाइन्स, डिपू बाजार, हाउसिंग कलोनी, सर्किट हाउस, पेट्रोल पम्प, चीलगाड़ी, माइक्रोवेव, टीएस्टेट, नरगोटा, शिक्षा बोर्ड, ऑल इंडिया रेडियो, राजकीय महाविद्यालय, बीएड कॉलेज, चेलियां, क्रिकेट स्टेडियम, सकोह संजय मार्ग, मेक्सिमस मॉल, चीलगाड़ी, कुनाल पत्थरी, सकोह का कुछ हिस्सा, जवाहर नगर, इक जोत कलोनी, ईगल वर्कशाप, पीडब्लयू वर्कशाप, चरान खड्ड, गोरखा भवन, सरस्वती नगर, महाजन क्लीनिक, शामनगर, रामनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
मौसम खराब होने पर मुरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।