चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा निकाले गए 12वी के परीक्षा परिणाम में हिमालयन स्कूल के विद्यारिथियों ने 10वी के परीक्षा परिणाम की तरह अपना दबदबा क़ायम रखा। कुल 42 विद्यारिथियो में से 23 विद्यारिथियों ने 80 % से अधिक अंक प्राप्त किये। शेष सभी विद्यारिथियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
- इसमें तनिशा महाजन ने 92.2% अंक लेकर विज्ञान संकाये में प्रथम, अरुण सिंह ने 89% लेकर द्वितये और पार्षव ने 88 % अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- इसी प्रकार कला संकाये में निहारिका भारद्वाज ने 91.6% अंक लेकर प्रथम तनिजा ने 88% अंक लेकर द्वितीय तनिजा ने 88%अंक लेकर द्वितीय और कनिष्ठा ने 86.4%अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
- इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में ख़ुशी गुप्ता ने 78% अंक लेकर प्रथम, रिद्धिमा शर्मा ने 77.4%अंक लेकर द्वितीय और प्रतीक गुरुंग ने 70% अंक लेकर तृत्य स्थन प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रिंसिपल दिनेश शर्मा ने विद्यारिथियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य किया कामना की।