लंज- निजी संवाददाता
हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी लियो क्लव हारचक्कियां व स्थानीय लोगों के के सहयोग से दो दिवसिय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हारचक्कियां में 11-12 दिसंवर को किया जा रहा है।
लियो क्लव हारचक्कियां के प्रधान केवल कृष्ण धीमान ने जानकारी देते हुए वताया कि हर बर्ष की तरह इस वार भी क्लव द्वारा जूनियर वर्ग व सिनियर वर्ग की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसमें सिनियर वर्ग के लिए 1100 रूपये व जूनियर वर्ग के लिए 700 रूपये एंट्री फिस रखी जा रही है ।
सभी टीमें अपनी एंट्री फिस 8 दिसंवर तक जमा करवा सकती है। हर बर्ष की तरह इस वर्ष भी विजेता व उप विजेता टीमों को आर्कषक ईनाम दिए जाऐंगे। वाहर से आने वाली टीमों के लिए क्लव रहने व खाने का प्रवंध करेगा ।
इस मौके पर कमेटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे ज्यादा जानकरी के लिए खिलाडी इन नंवरों पर संपर्क कर सकते है।
88944 86143- 9857379143