11 करोड़ से होगा दुराना-सिरमनी-सिहूणीं सड़क का कायाकल्प, कृषि मंत्री ने नवीनीकरण कार्य का किया शुभारंभ, कहा….पहाड़ी क्षेत्र में बेहतर सड़कें ही विकास व समृद्धि की कुंजी
कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटला में 11 करोड़ की लागत से 9.5 किलोमीटर लंबी दुराना- सिरमनी-सिहूणीं सड़क के नवीनीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
एफडीआर तकनीक से बनने वाली इस सड़क का पहले 100 मीटर का पैच वर्क किया जाएगा जिसे क़्वालिटी चेक के लिए आईआईटी मंडी भेजा जाएगा। गुणवत्ता प्रमाणीकरण के बाद ही सड़क का आगे का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा की सभी लाइफ लाइन सड़कों का करोड़ो रूपये व्यय कर नवीनीकरण व चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सड़क बनाने वाली कंपनी को गुणवत्ता के उच्च मानक बनाए रखने के साथ निर्धारित समय सीमा में सड़क कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए।
प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में बेहतर सड़कें ही विकास व समृद्धि की कुंजी है। उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा पौंग क्षेत्र के साथ लगती है जिससे यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि सैनानियों को आकर्षित करने के लिए क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधा होना मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए वे प्रयासरत हैं। क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं जिससे क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी होती है ।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए युद्ध स्तर पर सड़कों का निर्माण व उन्नयन कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई III के तहत ज्वाली में 76 करोड़ रुपये की लागत से 71 किलोमीटर लंबी 9 सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्वाली और नगरोटा सूरियां के बीच में गज्ज खड्ड पर पुल का निर्माण किया जाएगा जिसके लिये 87 करोड़ रूपये स्वीकृत कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनमानस के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम आरंभ किए हैं I
उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर पर पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए उपयुक्त कदम उठाने तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए I
इसके उपरांत कृषि मंत्री ने जन समस्याओं को भी सुना तथा उनके निवारण के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा,सहायक अभियंता राजेश कुमार,ग्राम पंचायत डोल भटहेड़, पधर एवं सिहूणीं के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।