11 अप्रैल को महाजन भवन में लगेगा रोजगार मेला -अशोक राणा

--Advertisement--

चम्बा में मिशन रोजगार हिमाचल का होगा आगाज, हिमालया फाऊंडेशन व लघु उद्योग संघ करेगा मिलकर आयोजन, बेरोजगार युवाओं को बददी की निजी कंपनियों में काम करने का मिलेगा अवसर

बददी, 28 मार्च – रजनीश ठाकुर 

हिमालया जनकल्याण समिति बददी और लघु उद्योग संघ मिशन रोजगार हिमाचल के तहत जिला जिला चम्बा मेें रोजगार मेले लगाएगा। बददी में मिशन रोजगार हिमाचल के प्रांत संयोजक डा. आर.एस. राणा की अध्यक्षता में हुई संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

हिमालया एनजीओ की उपाध्यक्ष डिंपल परमार व रोजगार विंग के प्रभारी नरेश भारद्वाज ने बताया कि चौगान के निकट महाजन सभा भवन, डोगरा बाजार चम्बा में 11 अप्रैल को यह मेला आयोजित किया जाएगा जिसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है।

लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार राणा ने बताया कि इस मेले में जो भी शिक्षित, अल्प शिक्षित व डिप्लोमा होल्डर व आईटीआई शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा है उनका साक्षात्कार लेकर उनको योग्यतानुसार रोजगार दिलाया जाएगा।

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां आएंगी जिनमें ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, कॉस्मेटिक, सिक्योरिटी,टेलीकॉलिंग व फूड आदि शामिल है।

मिशन रोजगार के सह-संयोजक डा. विनीत सिंह ठाकुर ने कहा कि कि आजकल के युवा नौकरी के अभाव में नशे की चपेट में आ रहें हैं, तो उनको एक अच्छा मैसेज आएगा कि वह घर से निकलकर शहर की तरफ कंपनी में प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...