हिमखबर डेस्क
मैट्रिक का पेपर चल रहा है। इस दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र को नकल करने में मदद नहीं की तो विवाद हो गया और बाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मामला बिहार के रोहतास जिला में धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी मंदिर का है। परीक्षा में नकल में सहयोग न करने को लेकर हुए विवाद में एक विद्यार्थी ने मैट्रिक के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि डेहरी उच्च विद्यालय के छात्रों की मैट्रिक परीक्षा का सेंटर सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल में है। परीक्षा के दौरान जब उत्तर पुस्तिका से परीक्षा कक्ष के अंदर नकल नहीं करने दी गई, तो छात्रों में विवाद हो गया। इस विवाद में रात को छात्रों में मारपीट हो गई और मारपीट के दौरान ही फायरिंग में दो छात्रों को गोली लग गई। इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान डेहरी के शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव का पुत्र अमित कुमार (16) के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने गोली चलने वाले एक नाबालिग छात्र को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।