1.370 किलोग्राम चरस सहित वार्ड पंच समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
मंडी – अजय सूर्या
जनपद में दो मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। पहला मामला पुलिस थाना जंजैहली और दूसरी हटली थाना में दर्ज हुआ है। जानकारी देते हुए मंडी पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि इन मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में जिला के जंजैहली क्षेत्र में एएनटीएफ कुल्लू टीम ने वार्ड पंच से चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने क्षेत्र के जरोल पोस्ट ऑफिस के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान कैरी बैग को उठाए आ रहे आरोपी तोते राम (36) पुत्र गुमत राम गांव कटगाड डाकघर गाड़ागुशैणी तहसील बालीचौकी जिला मंडी की चेकिंग करने पर उससे 846 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है।
वहीं एक अन्य मामले में जिला के ही पुलिस थाना हटली के तहत लोअर भांबला में चेकिंग के दौरान पुलिस ने (HP-36F-5760) चालक रणवीर सिंह(54) पुत्र रोशन लाल गांव व डाकघर सुनेहत तहसील देहरा जिला कांगड़ा और गाड़ी में बैठे दूसरे व्यक्ति राकेश कुमार(34) पुत्र सिकरू राम वार्ड नंबर-2 डाकघर व तहसील देहरा जिला कांगड़ा के कब्जे से 524 ग्राम चरस बरामद हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।