हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में नौकरी सर्च कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए एचपीपीएससी ने जूनियर ऑडिटर और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) के पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है.
जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर ऑडिटर और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) सहित कुल 120 पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार एचपीपीएससी जूनियर ऑडिटर भर्ती 2024 के लिए 8 मार्च 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
एचपीपीएससी के जरिए भरे जाएंगे ये पद
आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर, वर्ग-III: 41 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स), वर्ग-III: 42 पद
जूनियर ऑडिटर, क्लास-III: 37 पद
आवेदन फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यता
आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से प्लस टू परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास फार्मेसी (आयुर्वेद) में डिप्लोमा, फार्मेसी (आयुर्वेद) में ग्रेजुएशन की डिग्री या हिमाचल प्रदेश सरकार और तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के रूप में कम से कम दो साल का अनुभव भी होना चाहिए.
जूनियर ऑडिटर, क्लास-III: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, अर्थशास्त्र या कॉमर्स में सेकेंड डिवीजन के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स): उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) की डिग्री होनी चाहिए.
अप्लाई करने के लिए क्या है आयु सीमा
उम्मीदवारों जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 1 जनवरी, 2024 तक 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी शामिल है.
ऐसे मिलेगी यह नौकरी
स्क्रीनिंग टेस्ट: उम्मीदवारों को अगले स्तर तक आगे बढ़ने के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा आवश्यक है. फिर उन्हें एक लिखित परीक्षा देनी होगी.
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी.
एचपीपीएससी के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 400 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस यूआर-बीपीएल कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा- 100 रुपये
हिमाचल के भूतपूर्व सैनिक पुरुष उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
HPPSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
HPPSC Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
एचपीपीएससी में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
आयुर्वेदिक क्षेत्र में फार्मेसी अधिकारी, वर्ग-III (अनुबंध के आधार पर): लेवल-8 के तहत वेतनमान 29,700 रुपये से 94,100 रुपये है.
अकाउंट्स के लिए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, क्लास-III (अनुबंध के आधार पर)- वेतन बैंड लेवल – 4 के तहत 20,600 रुपये से 65,500 मिलेगा.
जूनियर ऑडिटर, क्लास-III: वेतन बैंड लेवल- 11 के तहत 38,500 रुपये से 1,22,700 रुपये मिलेंगे.