1 एचपी नेवल यूनिट एनसीसी कैडेट्स ने किया फायरिंग अभ्यास
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
1 एच.पी. नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर ने सीनियर और जूनियर विंग कैडेट्स के लिए पुलिस रेंज बिलासपुर में स्पोर्टिंग राइफल/.22” एम.के- IV राइफल्स की फायरिंग का आयोजन किया। डीएवी बिलासपुर, डीएवी घुमारवीं, डीएवी बरमाणा, जेएनवी कोठीपुरा, जीएसएसएस कोठीपुरा, जीएसएसएस औहर, जीएसएसएस (बॉयज) बिलासपुर के कुल 300 कैडेट्स ने फायरिंग में भाग लिया।
कमांडिंग ऑफिसर कमांडर सज्जन कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैडेट्स की फायरआर्म्स के साथ दक्षता को बढ़ाना, लक्ष्य पर सुधार करना, अनुशासन और टीम भावना का विकास करना था। यूनिट ने आगामी मई माह में रूपनगर (रोपड़) में होने वाली इंटर ग्रुप्स शूटिंग प्रतियोगिता के लिए कैडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया। कमांडिंग ऑफिसर सज्जन कुमार ने सभी चयनित कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ये हुए चयनित
चयनित कैडेट्स में भावना शर्मा, वैभव शर्मा डीएवी बिलासपुर, निखिलेश शांडिल, मनीष चौधरी जीएसएसएस कोठीपुरा, आशीष ठाकुर जेएनवी कोठीपुरा, पारुल शर्मा, तनय शर्मा डीएवी घुमारवीं और शिवांश शर्मा रहे।