धर्मशाला, राजीव जसबाल 28 जनवरी–
प्रधानाचार्य, ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला ने बताया कि राज्य परियोजना अधिकारी शिमला के निर्देशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एक फरवरी, 2021 को संस्थान में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। उन्होंने बताया कि संस्थान में नियमित कक्षाएं सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलानस के अनुरूप आरम्भ कर दी जायेंगी।