पठानकोट से भूपिंद्र सिंह राजू:-
पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार ज़िला पठानकोट की मंडियों में 10 अप्रैल से गेहूँ की सरकारी खरीद शुरू हो रही है, कोविड -19 के चलते मंडियों में सरकार की दीं जा रही हिदायतें के अनुसार ही व्यवस्था की गई है। यह बात की पुष्टि अजय पि्रंया सहायक ज़िला ख़ुराक और स्पलाई अफशर पठानकोट ने कि।
उन्होने बताया कि ज़िला पठानकोट की 15 स्थाई और 6आरज़ी मंडियों में गेहूँ की सरकारी खरीद करने के लिए सभी तैयारियाँ कोविड –19 की हिदायतें को ध्यान में रखकर की गई हैं। उन्होने बताया कि श्री संयम अग्रवाल डिप्टी कमिशनर पठानकोट के दशा निर्देश नीचे ज़िला पठानकोट की मंडियों में सामाजिक दूरी बनाई रखने के लिए मार्किंग करवाई जा रही है, सैनीटाईजेशन करवाया जा रहा है।
इतना कहा कि सभी मंडियों में फ़सल बेचने आने वाले किसानों के लिए शेड, पीने का पानी और रौशनी का इंतज़ाम कर लिया जायेगा। गेहूँ बेचने के लिए किसानों को कोई मुश्किल नहीं आने दी जायेगी और किसानों की फ़सल का दाना -दाना सरकार की तरफ से खरीदा जायेगा।
कोरोना वायरस से बचाओ सम्बन्धित जागरूकता पैदा करते रहने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियम की पालन करने, साफ़ -सफ़ाई का ध्यान रखने आदि सहित अलग -अलग हिदायतें ज़िलो के मंडी आधिकारियों और कर्मचारियों को दीं गई हैं। ज़िला प्रशासन की तरफ से ऐसे प्रबंध किये गए हैं कि किसानों और सम्बन्धित वर्ग को किसी तरह की समस्या न आए।
उन्होने बताया कि प्रशासन की पूरी कोशिश है कि किसानों को फ़सल बेचने में कोई परेशानी न आए और उन को कोरोना वायरस के प्रभाव से भी बचाया जा सके। उन किसानों से अपील करते कहा कि अपने टोकनो के अनुसार ही मंडी में आने और मास्क डालना यकीनी बनाने।