होली के लाके वाली माता मंदिर से लौटते समय गरोला के निकट पेश आई घटना, पुलिस ने काटा आरोपी का चालान
चम्बा – भूषण गुरुंग
उपमंडल भरमौर के होली चंबा मुख्य मार्ग पर एक कार चालक ने उपायुक्त चंबा डीसी राणा के वाहन को टक्कर मार दी। जिसके चलते वाहन को नुकसान पहुंचा है, जबकि सवारों को किसी प्रकार की चोंटे नहीं आई है।
आरोप है कि कार चालक शराब के नशे में धुत्त था। लिहाजा स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी चालक का चालान काट दिया है। जबकि मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार उपायुक्त चंबा डीसी राणा सोमवार को होली घाटी के प्रसिद्ध लाके वाली माता मंदिर में दर्शनों के लिए आए हुए थे। बताया जा रहा है कि जब डीसी होली से चंबा की ओर लौट रहे थे, तो गरोला के निकट एक कार ने उनकी चलती गाड़ी को टक्कर मार दी।
हालांकि इस दौरान वाहन में सवार किसी को चोट नहीं आई है, जबकि वाहन को नुक्सान पहुंचा है। सूचना मिलने पर स्थानीय चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार चालक का ड्रंक एंड ड्राइव का चालान काट कर कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। वहीं पर गाड़ी का काम करवाने की शर्त पर डीसी चंबा ने केस दर्ज नहीं किया है।