होली उत्सव में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए निविदाएं 13-14 तक

--Advertisement--

हमीरपुर 08 मार्च – हिमखबर डेस्क

सुजानपुर में 23 से 26 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2024 में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, साज-सज्जा की सामग्री, फूल मालाओं और गमलों इत्यादि की व्यवस्था, निमंत्रण कार्ड की प्रिंटिंग, पगड़ी-दुपटटों की व्यवस्था, स्मृति चिह्न, लोकल ऑर्केस्ट्रा, स्मारिका की प्रिंटिंग, सीसीटीवी कैमरे, मेन आर्केस्ट्रा, लाइट एंड साउंड और मेन आर्टिस्टों की व्यवस्था इत्यादि के लिए उपायुक्त कार्यालय ने संबंधित फर्मों से अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की हैं।

एडीसी मनेश यादव ने बताया कि मेन आर्केस्ट्रा की निविदाएं 14 मार्च सुबह 11 बजे तक, लाइट एंड साउंड की निविदाएं इसी दिन सुबह 11ः30 बजे तक और मेन आर्टिस्टों की निविदाएं भी इसी दिन दोपहर 12 बजे तक पहुंच जानी चाहिए। प्राप्ति के लिए निर्धारित समय अवधि के तुरंत बाद ये निविदाएं खोल दी जाएंगी।

सहायक आयुक्त पवन शर्मा ने बताया कि फोटोग्राफी, वीडियो कैमरों और एलईडी बैक ड्रॉप की निविदाएं 14 मार्च सुबह 11 बजे तक, साज-सज्जा की सामग्री, फूल मालाओं और गमलों इत्यादि की निविदाएं इसी दिन 11ः30 बजे तक और निमंत्रण पत्र की प्रिंटिंग की निविदाएं इसी दिन दोपहर 12 बजे तक पहुंच जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि पगड़ी-दुपट्टे की निविदाएं 13 मार्च सुबह 10ः40 बजे तक, स्मृति चिह्नों की निविदाएं इसी दिन 11ः03 बजे तक, लोकल आर्केस्ट्रा की दोपहर डेढ़ बजे तक, स्मारिका की निविदाएं दोपहर बाद 2 बजे तक और सीसीटीवी की निविदाएं भी इसी दिन दोपहर बाद ढाई बजे तक जमा करवाई जा सकती हैं। ये निविदाएं 13 मार्च को ही खोल दी जाएंगी।

निविदाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222449 और 01972-224300 पर संपर्क किया जा सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...