धर्मशाला, डॉ सतीश सूद
रोटरी क्लब ऑफ़ धर्मशाला की बैठक होटल सेंटर पॉइंट में आयोजित की गई। इस बैठक में18 रोटेरियन मेंबर उपस्थित हुए। क्लब के प्रसिडेंट रोटेरियन मिलाप नैहरिया व सेक्रेटरी रोटेरियन डॉ. सतीश सूद ने बैठक में उपस्थित सभी मेंबर्स का स्वागत किया।इलेक्टेड प्रेजिडेंट रोटेरियन संग्राम गुलेरिया ने रोटरी वर्ष 2021-22 के लिए अपनी टीम की घोषणा की। रोटेरियन अजय शर्मा को क्लब का सेक्रेटरी, रोटेरियन तेज सिंह को कोषाध्यक्ष, रोटेरियन डॉ. विजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया।
रोटेरियन यशपाल सबरवाल को रोटरी वर्ष 2021-22 के लिए उपाध्यक्ष हैं, जो 1 जुलाई, 2021 से शुरू होगा। रोटेरियन अजय शर्मा को सर्वसम्मति से वर्ष 2022-23 के लिए प्रेजिडेंट चुना गया है। रोटेरियन तेज सिंह वर्ष 2022-23 के लिए सेक्रेटरी होंगे। सभी क्लब के सदस्यों के लिए रोटरी जैकेट और कॉलर टी-शर्ट (पोलो शर्ट) वितरित की जाएगी। रोटेरियन मिलाप नैहरिया और उपस्थित सभी रोटेरियन्स ने प्रेजिडेंट इलेक्ट संग्राम गुलेरिया को बधाई दी।
प्रेसिडेंट रोटेरियन मिलाप नैहरिया ने सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने रोटरी फाउंडेशन में योगदान दिया है और रोटरी फाउंडेशन को अपना योगदान देने के लिए सभी रोटेरियन से आग्रह किया है। रोटेरियन मिलाप नैहरिया और सेक्रेटरी रोटेरियन डॉ. सतीश सूद ने बैठक में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।