हैंडबॉल ट्रायल 8 को बिलासपुर में
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में आगामी 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक केरल में 53वीं राष्ट्रीय वरिष्ठ पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल हेडाक कमेटी के चेयरमैन जसबीर बिस्ला, सदस्य स्नेहलता व सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 53वीं राष्ट्रीय वरिष्ठ हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हैड होक कमेटी द्वारा आगामी 8 दिसम्बर को लिए जाएंगे।
यह चयन प्रक्रिया बिलासपुर स्थित कहलूर खेल परिसर के हैंडबॉल मैदान में सुबह 11 बजे से होंगे। कांगड़ा के कोच दिनेश राजपूत मुख्य चयनकर्ता होंगे। सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि 10 बजे तक मैदान में पहुंच कर अपना पंजीकरण करवा लें।
उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अपने अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के बाद चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा । प्रशिक्षण शिविर के बाद चयनित टीम केरल के लिए रवाना होगी।