धर्मशाला – राजीव जसबाल
धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर स्थित सिद्ध पीठ आदी हिमानी चामुंडा के रास्ते एक श्रद्धालु की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान विनय कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी सुलाह गरलादेई के रूप में हुई है ।
दोनों भाई मंगलवार को हिमानी चामुंडा के दर्शन के लिए गए थे कि चढ़ाई चढ़ते समय पैर फिसलने से विनय कुमार पहाड़ी से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
वीरेंद्र सिंह ने शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच गए। वहीं, सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस चौकी योल से एएसआई नारायण सिंह की अध्यक्षता में पुलिस टीम रात को ही रवाना हो चुकी थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया।