हिमाचल: स्‍कूल के संचालन में अनियमितता बरतने पर कार्यकारी हेडमास्टर निलंबित, औचक निरीक्षण में पाई थी खामियां

--Advertisement--

कुल्लू – आदित्य

स्पीति के राजकीय उच्च विद्यालय डेमुल के कार्यकारी हेडमास्टर छेरिंग दोरजे को स्कूल के संचालन में अनियमितता बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है।

एडीसी काजा अभिषेक वर्मा के औचक निरीक्षण से स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। कार्यकारी हेडमास्टर छेरिंग दोरजे भी स्कूल में अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान स्कूल के रिकार्ड की पड़ताल की गई तो उन्होंने कोई अवकाश भी नहीं लिया था।

स्कूल में कुल सात शिक्षकों में से मात्र दो शिक्षक ही उपस्थित पाए गए। स्कूल में एक भी विद्यार्थी मौजूद नहीं था। हाजिरी के रजिस्टर में कार्यकारी हेडमास्टर छेरिंग दोरजे 22 और 23 सितंबर की उपस्थिति नहीं थी। इसके साथ ही स्कूल में टीजीटी आट्स लोबजंग डोलमा और दोरजे संडूप टीजीटी मेडिकल भी अनुपस्थित पाए गए।

एडीसी अभिषेक वर्मा ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल में मिड डे मील का खाना भी नहीं बन रहा था। खाना बनाने वाला स्टाफ भी अनुपस्थित था। इसके साथ ही किचन पर भी ताला लटका हुआ था।

जांच में पता चला कि स्कूल में मिड डे मील नहीं बन रहा था और बच्चों को घर में लंच के लिए भेज देते थे। मौके पर मौजूद शिक्षक ने बताया गैस सिलेंडर खत्म हो गया था तो कुछ दिन से खाना नहीं बन रहा था।

नियमानुसार शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। स्थानीय नंबरदार पंचायत प्रधान ने बताया कि उक्त शिक्षक इससे पहले भी इस तरह का व्यवहार कर चुका है। स्कूल पर नियमित मौजूद नहीं रहते हैं।

एडीसी काजा ने बताया कि कार्यकारी शिक्षक से मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो बहन और बेटी ने फोन उठाया। यह भी नहीं बताया कि कोई मेडिकल इमरजेंसी के चलते स्कूल नहीं आ पाया, जिसके चलते कार्यकारी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

शिक्षक एसडीएम काजा में रहेगा और बिना अवकाश के शिक्षक अपना स्थान नहीं छोड़ेगा अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...