हिमाचल स्कूली खेलों का कैलेंडर जारी; अंडर-12 का जिक्र नहीं, ये रहा पूरा शैड्यूल

--Advertisement--

अंडर-14 टूर्नामेंट के बच्चों के लिए पहली बार रिफ्रेशमेंट का भी प्रावधान, 21 अगस्त से अंडर-14 ; चार सितंबर से अंडर-19 टूर्नामेंट।

शिमला – नितिश पठानियां 

हिमाचल सरकार ने आखिरकार स्कूली खेलों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें अंडर-14 और अंडर-19 स्पोट्र्स शामिल हैं। अंडर-14 खेलें 21 और 26 अगस्त को शुरू होंगी। कैलेंडर में अंडर-12 खेलों का जिक्र नहीं है, जबकि अंडर-19 खेलों को घोषित कर दिया गया है।

जारी शेड्यूल के अनुसार 21 अगस्त से अंडर-14 टूर्नामेंट और चार सितंबर से अंडर-19 टूर्नामेंट शुरू होंगे। अंडर-14 टूर्नामेंट के बच्चों को पहली बार रिफ्रेशमेंट का भी प्रावधान किया गया है। हिमाचल प्रदेश राजकीय शारीरिक शिक्षक संघ ने इस फैसले का स्वागत किया है।

शिक्षा विभाग ने कुल 24 दिन का स्पोट्र्स कैलेंडर जारी किया है, जिसमें जोनल जिला और स्टेट लेवल स्पोट्र्स शामिल हैं। जिला स्तरीय टूर्नामेंट में अंडर-14 माइनर गल्र्स का पहली सितंबर से, अंडर 14 मेजर ब्वॉयज का तीन सितंबर, माइनर ब्वॉयज का सात सितंबर, मेजर गल्र्स का नौ सितंबर और अंडर-14 बॉयज एंड गल्र्स का 18 और 21 सितंबर को टूर्नामेंट होगा।

इसी तरह स्टेट लेवल टूर्नामेंट का शेड्यूल 25 सितंबर से 13 अक्तूबर तक दिया गया है। इसके लिए शिमला, मंडी, चंबा, ऊना, कांगड़ा और हमीरपुर वेन्यू तय किए गए हैं।

अंडर-14 के लिए कुल 26 दिन टूर्नामेंट के लिए रखे गए हैं, जबकि अंदर-19 के लिए कुल 24 दिन टूर्नामेंट के लिए होंगे। इस शेड्यूल से यह भी स्पष्ट हो गया है कि अंडर 12 खेलें अब कैलेंडर का हिस्सा नहीं हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...