हिमखबर डेस्क
14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के बाद 400 अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल हो गए। बुधवार को ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में 400 अग्निवीरों ने भारतीय सेना में शामिल होकर तन-मन-धन से देश की सेवा करने की शपथ ली।
कमांडेंट 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के ब्रिगेडियर पुनीत शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुए विशेष कार्यक्रम में सैन्य शौर्य, अनुशासन और परंपरा का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।
14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर से अग्निवीर का यह छठा बैच निकला है। परेड 31 सप्ताह के कठोर सैन्य प्रशिक्षण की सफलता का प्रतीक रही। समारोह की शुरुआत परेड के साथ हुई।
सैनिकों ने शारीरिक क्षमता, फील्ड क्राफ्ट, हथियार संचालन और आधुनिक युद्ध कौशल में महारत हासिल की। समारोह के सबसे भावनात्मक क्षणों में अग्निवीरों की राष्ट्र के प्रति निष्ठा की शपथ रही।
अब ये युवा ब्रिगेड 14 गोरखा राइफल्स की उन प्रतिष्ठित इकाइयों में शामिल होगी, जिनकी वीरता और बलिदान की गौरवशाली परंपरा दो शताब्दियों से अधिक पुरानी है।
ब्रिगेडियर ने जवानों को बेहतर अनुशासन, ड्रिल मानक और सैन्य आचरण के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने भारतीय सेना की सर्वोत्तम परंपराओं को बनाए रखने तथा राष्ट्र सेवा में समर्पित रहने का आह्वान किया।
समारोह में पाइप बैंड ने शानदार तालमेल के साथ मनमोहक सैन्य धुनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन ऊर्जावान पीटी प्रदर्शन के साथ हुआ।
इसमें अग्निवीरों ने तेजी, शक्ति और फिटनेस का उत्कृष्ट परिचय दिया। इस दौरान सेवारत अधिकारी, पूर्व सैनिक एवं अग्निवीरों के परिजनों ने परेड को गर्व और उत्साह के साथ देखा।

