गणतंत्र दिवस से पहले आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी, डॉ. अतुल कुमार दिगम्बर फुलजले बने एडीजी, तीन आईपीएस बने आईजी, छह आईपीएस अधिकारी बने डीआईजी, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने जारी किए अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस से पहले पदोन्नति का तोफ दिया है। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नती के आदेश जारी किए हैं। यह पदोन्नति स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर राज्यपाल द्वारा स्वीकृत की गई है।
यह आदेश एक जनवरी 2026 से प्रभावी माना जाएगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति की अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। इन अधिसूचनाओं के तहत कुछ अधिकारियों को उच्च वेतनमान का लाभ दिया गया है, जबकि कुछ को पदोन्नति दी गई है।
प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार दिगम्बर फुलजले को एडीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। फिलहाल वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने 2008 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत कर आईजी बनाया है।
पदोन्नत किए गए अधिकारियों में एस अरुल कुमार, जी शिवकुमार और डीके चौधरी शामिल हैं। इनमें एस अरुल कुमार और जी शिवकुमार वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, जबकि डीके चौधरी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं।
इसके आलावा छह आईपीएस अधिकारियों डीआईजी के पद पर पदोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। डीआईजी के पद पर पदोन्नत अधिकारियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-13ए (1,31,100 से 2,16,600 रुपये) में नियुक्त किया गया है। इसमें एक अधिकारी को प्रोफार्मा आधार पर तथा पांच अधिकारियों को नियमित आधार पर डीआईजी पद पर पदोन्नति दी गई है।
पदोन्नत किए गए अधिकारियों में हिमाचल कैडर की 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री जो अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं उन्हें प्रोफार्मा आधार पर पदोन्नित दी गई है। इसके अलावा हिमाचल कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी रोहित मलपानी, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम, शिमला को नियमित आधार पर, हिमाचल कैडर की 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. खुशाल चंद शर्मा, कमांडेंट, द्वितीय आईआरबीएन, सकोह, जिला कांगड़ा को नियमित आधार पर, हिमाचल कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार गांधी, एसएसपी शिमला को नियमित आधार पर, हिमाचल कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र छाजटा, एसपी (लीव रिजर्व), पुलिस मुख्यालय, शिमला को नियमित आधार पर एवं हिमाचल कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. दिवाकर शर्मा, कमांडेंट, चतुर्थ आईआरबीएन, जंगलबेरी को नियमित आधार पर पदोन्नति दी गई है।
इसके आलावा 2013 बैच के दो आईपीएस अधिकारियों सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह और एसडीआरएफ के एसपी अर्जित सैन ठाकुर को ग्रेड लेवल-3 के पे मेट्रिक्स (1.23 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये) का लाभ दिया गया है। यह लाभ सेवा अवधि और नियमों के अनुसार प्रदान किया गया है।

